हाईकोर्ट में भी होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई, एससी ने गाइडलाइन्स बनाने को कहा


 


 


नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी का असर देश के हर क्षेत्र पर पड़ा है. बाजार, उद्योग सबकुछ ठप पड़ा है, लेकिन कुछ जरूरी क्षेत्रों में बदलाव के साथ कामकाज जारी है. ऐसा ही कुछ अदालतों में भी हो रहा है, जहां इस संकट की घड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को देश के सभी हाईकोर्ट को इस बात की इजाजत दे दी है कि वे अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर पाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 142 के तहत अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए ये ताकत दी. जिसके तहत हाई कोर्ट और ट्रायल कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर पाएंगे. यानी लॉकडाउन के बावजूद अब ये अदालतें मामलों की सुनवाई कर पाएंगी. सर्वोच्च अदालत ने इस दौरान कहा कि कामकाज में बदलाव की जरूरत है, ये विवेक नहीं बल्कि कर्तव्य की बात है. सोमवार को सर्वोच्च अदालत ने कहा कि इस सिर्फ अभी के लिए मानें, बल्कि भविष्य में भी ये लागू होगा क्योंकि टेक्नोलॉजी कहीं जाने वाली नहीं है. अदालत की इस ओर से सक्रेटरी जनरल, DG NIC, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल को मिलकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुनवाई के लिए गाइडलाइन्स तैयार करने को कहा है. अदालत इसी के साथ सभी हाईकोर्ट्स को इसके लिए इंतजाम करने को कह दिया है।


Popular posts
देश में 4067 लोगों को कोरोना वायरस 76 फीसदी मरीज पुरुष, 40 साल के कम उम्र के हैं 47 पर्सेट मरीजः स्वास्थ्य मंत्रालय 47 पर्सेट मरीजः स्वास्थ्य मंत्रालय
Image
पुलिस लाइन कानपुर में गणतंत्र दिवस पर समाज में उत्कष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
कोरोना से जंगः पीएम मोदी समेत सांसदों की सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी कम लेंगे वेतन
Image
पीएसए के तहत उमर अब्दुल्ला की हिरासत को बहन सारा ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
अनाथ बेसहारा वह दिव्यांग बच्चों के बीच फल एवं शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण