- लाइन में सुबह साढ़े नौ बजे औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान पुलिस जवानों ने परेड निकाली तो मंत्री ने सलामी ली। उन्होंने शहीद क्रांतिकारियों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान 303 राइफलों से सलामी दी गई। परेड की कमांड एएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, सेकेंड कमांड एएसपी निखिल कुमार और सूरज कुमार ने संभाली। यहां पहली बार निकाली गई झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। डीआईजी अनंत देव ने सलामी के बाद 303 राइफलों की विदाई की और उसका इतिहास भी बताया। शहर में साहस और शौर्य का परिचय देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसमें कलक्टरगंज अग्निकांड में आग के बीच फंसे परिवार को बचाने के लिए लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन, हरीश तिवारी मास्टर ट्रेनर, मनु बाजपेई सदस्य आपदा प्रबंधन, व्यापारी नेता संजय टंडन, पुष्पेंद्र जायसवाल, कमल उत्तम, नरेश भक्तानी, कपिल, संजय, को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुलिस लाइन कानपुर में गणतंत्र दिवस पर समाज में उत्कष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित