कन्नौज। हसेरन तहसील के विरोध मे तहसील के बकीलो का आदोलन सोमवार को भी जारी रहा। तहसील सभागार मे तिर्वा व छिबरामऊ के वकीलो ने एक संयुक्त बैठक की। बैठक मे आदोलन की रणनीति तैयार की गईइसके तहत मंगलवार को तिर्वा व छिबरामऊ तहसील के वकीलो का दस सदस्यीय एक प्रतिनिधि मण्डल लखनऊ जाकर अफसरो से भेट करेगा। उन्हें हसेरन तहसील बनाये जाने के विरोध में ज्ञापन सौपेगा। छिबरामऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सभागार मे वकीलो की हुई बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि अब विरोध शासन स्तर पर शुरु किया जायेगा।पटेश शासन से पव सचिव स्तर के अफसरो से वकीलो का प्रतिनिधि मण्डल भेट करेगा। उन्हे हसेरन तहसील के मानक न पूरे होने की जानकारी देगा। अफसरो को बताया जायेगा कि तिर्वा तहसील व छिबरामऊ तहसील के ग्राम पंचायतो को काटकर इस नई तहसील बनाने से दोनो तहसीलो के स्वरुप काफी छोटे हो जायेगे। अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को तिर्वा तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता व छिबरामऊ तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता एक प्रतिनिधि मण्डल के रुप मे लखनऊ जा रहे है। बैठक मे प्रमख रुप से वार एसोसिएशन तिर्वा के अध्यक्ष हरवेन्द्र सिंह यादव लासर्य बार तिर्वा के अध्यक्ष मुन्न सिह यादव, छिबराममऊ के बार के महामंत्री ललित प्रताप सिह, संयक्त सचिव चित्राश राय सक्सेना. के अलावा तिर्वा के वरिष्ट अधिवक्ता परमानन्द तिवारी, राजेश श्रीवास्तव कमलेश पाल, नीरज त्रिपाठी, संजय शुक्ला, महोब सिह यादव, रामगोपाल. भपेन्द्र सिह वश. सतीश राजपूत, अशोक राजपूत, अनिल वर्मा, महेन्द्र सिह वैश, महेन्द्र वर्मा, मनोज वर्मा, संजीव तिवारी, अतल शमा. अजय बघेल, अजय चौहान, बलबार सिंह यादव, सुरेन्द्र यादव, प्रदाप चौहान, समेत कई अधिवक्ता शामिल रहे।
हसेरन तहसील के खिलाफवकीलो का प्रतिनिधि मण्डल लखनऊ मे अफसरो से आज करेगा भेट मण्ड