भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा रामकिशन मिशन में कैंसर यूनिट का उद्घाटन किया गया

ब्रजभूमि में कैंसर यूनिट का उद्घाटन कर राष्ट्रपति हुए दूसरी बार आकर इस पावन भूमि में मैं धन्य हो गया वृंदावन मथुरा मे विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल प्रजामंडल के वृंदावन धाम में भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा रामकिशन मिशन में कैंसर यूनिट का उद्घाटन किया गया महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार मैं वंदावन आया तो गदगद हो गया दूसरी बार रामकिशन सेवा ट्रस्ट के सानिध्य में कैंसर यूनिट देश की जनता के लिए रोगों से मुक्त करने हेतु इस पावन धर्म-कर्म का कार्य के लिए मुझको बृजभूमि की पावन जनता ने आमंत्रित किया मैं उनके लिए बार- बार नतमस्तक हूंराष्टपति महोदय ने रामकिशन मिशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि संत प्रवर रामकृष्ण परमहंस जी के आदर्शों को चलकर विश्व के कल्याण हेतु रोग मुक्ति का कार्य कर रहे हैं मैं ऐसे संत महानुभाव को बार-बार उनके श्री चरणों में नतमस्तक हूं जिन्होंने रोग को मुक्त करने हेतु इतना बडा कार्य करके राष्ट के लिए समर्पित किया प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिस प्रकार की भी प्रदेश की जनता को हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी सदैव हम उनके सहयोग के लिए और अपराध भ्रष्टाचार स्वास्थ्य अन्य सभी सुविधाओं को मूलभूत उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं 2017 में अभी राष्ट्रपति महामहिम रामकिशन मिशन में लैब का उद्घाटन कर चुके हैं रामकिशन मिशन के प्रभारी ने बताया है कि अब तक 322 रोगियों का इलाज हो चुका है और 112 साल से पहले यह स्तर का अस्पताल था आज दूसरे से दो से सईया और से अधिक अस्पताल है जो कि जनता की सेवा में निर्विकार रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है.


Popular posts
देश में 4067 लोगों को कोरोना वायरस 76 फीसदी मरीज पुरुष, 40 साल के कम उम्र के हैं 47 पर्सेट मरीजः स्वास्थ्य मंत्रालय 47 पर्सेट मरीजः स्वास्थ्य मंत्रालय
Image
पुलिस लाइन कानपुर में गणतंत्र दिवस पर समाज में उत्कष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
कोरोना से जंगः पीएम मोदी समेत सांसदों की सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी कम लेंगे वेतन
Image
पीएसए के तहत उमर अब्दुल्ला की हिरासत को बहन सारा ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
अनाथ बेसहारा वह दिव्यांग बच्चों के बीच फल एवं शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण